पति से तंग आकर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उठाया था ये कदम

2018-07-03 2

wife murderd her husband with the help of boyfriend

हरदोई। यूपी में हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने 7 जून को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी और दोस्त को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पति से तंग आकर पत्नी ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ एक बाइक भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक हरपालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विमल कश्यप की उसके ही दूसरे घर मे 6 जून की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या तब हुई थी जब पति पत्नी दोनों एक साथ दूसरे मकान में रहते थे। इस मामले में मृतक के भाई पंकज ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया था।

एसपी विपिन कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी नमिता का उसके रिस्तेदार कन्नौज के यूसुफ नगर निवासी कन्हैया उर्फ कृष्णगोपाल से संबंध थे। वहीं आये दिन विमल अपनी पत्नी को मारता पीटता भी था। जिससे तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की कहानी गढ़ी।

Videos similaires