bjp senior leader rajiv johriis brother arrested in train robbery case
मऊ। यूपी के मऊ जिले में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मध्य प्रदेश की पुलिस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव जौहरी के भाई को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश लेकर गई। ये सब कोतवाली पुलिस की मदद से हुआ। हालाँकि इस मामले को लेकर जिले में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में सन 2016 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन और शताब्दी एक्सप्रेस में दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे पहली बार में 10 लाख और दूसरी बार में 4 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में जीआरपी उज्जैन ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति किशन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में पता चला की लूट का माल दीपक जौहरी को बेचा गया है।
हालाँकि आरोपी किशन अग्रवाल और बीजेपी नेता का भाई दीपक जौहरी दोनों दोस्त है। जिसके बाद मध्य प्रदेश की पुलिस ने इस लूट कांड में माल खरीदने वाले बीजेपी नेता को गिरफतार कर मध्य प्रदेश ले गई है, और पूछताछ कर रही है।