मध्य प्रदेश: महिला सब-इंस्पेक्टर से भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने की छेड़छाड़, फाड़े कपड़े

2018-07-03 1,085

Women Sub-inspector molestation in Tikamgarh

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वाहन चैकिंग के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी की है। इस घटना के बाद पुलिस ने नगर अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

घटना टीकमगढ़ के लिधौरा थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि महिला सब-इंस्पेक्टर शाम के समय वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह और उसके एक साथी पंकज मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। इस दौरान इन्होंने बाइक से एक बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर मारने पर महिला सब-इंस्पेक्टर ने उन्हें रोक लिया और बाइक चलात समय मोबाइल पर बात करने के लिए मना किया। इस बात से नाराज होकर पंकज ने महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। नगर अध्यक्ष ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए मार पीट भी की और वर्दी भी फाड़ दी।

Videos similaires