Breaking News I Heavy rains in Mumbai Part of Andheri bridge collapses on railway track

2018-07-03 140


मुंबई में आज सुबह पश्चिम रेलवे का फुटओवर ब्रिज अंधेरी पूर्व स्टेशन की तरफ गिर गया। एक हिस्सा ढहने से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन बल, दमकल कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं। शुक्र है कि हादसे के वक्त नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। वहीं पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने से शहर थम सा गया है।

https://www.livehindustan.com/national/story-bridge-collapses-near-mumbai-andheri-station-local-train-services-hit-thousands-stranded-2047892.html