Northeast की ये बातें बनाती हैं इसे सबसे खास Honeymoon Destination

2018-07-02 10

किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए उसका पहला रोमांटिक सफर खास होता है। अगर आप भी गोवा की भीड़ भाड़ और सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो पूर्वोत्तर की हसीन वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। चरमराती लकड़ियों की बीच घूमना, उच्च गुणवत्ता वाली स्पा थेरेपी, तरोताजा व्यंजनों के साथ कैंडल लाइट डिनर और रोमांच से भरपूर सैर सपाटा आप में जोश भर देता है। तो आइए जानते है उन चीजाें के बारे में जो नार्थर्इस्ट को सबसे खास हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं ।

पश्चिम बंगाल का कलिम्‍पोंग


पूर्वोत्तर में समुद्र तल से 4 हजार फीट ऊपर और विशाल पहाड़ियों के बीच बसा कैलिम्पोंग एक रहस्यमयी जगह है, जो रोमांस के लिए बेहद अनुकूल है। यह जगह शांत, सुखद और ऑर्चिड, एमरीलिस, गुलाब, डहेलिया और ग्लैडिओली जैसे फूलों के लिए मशहूर है। कैलिम्पोंग की शानदार नर्सरी, दरपिन दारा के खूबसूरत नजारों के अलावा तीस्ता और रिआंग नदियों के किनारे पिकनिक मनाएं व अपनी रोमाटिंक यात्रा का आनंद लें।

गंगटोक


कुछ समय पहले तक काठमांडू एक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन हुआ करता था। लेकिन, अब गंगटोक में कैसीनो की प्राकृतिक सुंदरता के अलावा वही सारी खूबियां मौजूद हैं, जो काठमांडू में थी। शहर में दर्शनीय स्थलों में सुसुलाखंग रॉयल चैपल और सारनाथ पर आधारित हिरण पार्क सबसे खास हैं। इसके अलावा सचिवालय और ऑर्किड सेंचुरी में भी घूमा जा सकता है, जहां ऑर्किड की करीब 600 प्रजातियां मौजूद हैं। हनीमून की यादगार खरीदारी के लिए कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम का पुराना और नया बाजार काफी सस्ते हैं। यहां सिक्कम के प्रसिद्ध कालीन, थांगका दीवार के पर्दे, शर्ट, जूते, मखमली फर से बनी शॉल और लकड़ी की नक्काशी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं।
शिलांग


मेघालय की राजधानी शिलांग का अर्थ है ‘बादलों का घर’। यहां के खासी, जयंतिया और गारो जाति के लोग उच्च शिक्षित और आधुनिक हैं। शिलांग घूमने वाले लोगों को यहां का खाना, नाइटलाइफ और संगीतमय माहौल काफी पसंद आते हैं। आप यहां की वार्ड झील में वोटिंग कर सकते हैं, बोटेनिकल गार्डन और म्यूजियम देख सकते हैं और जैपनीज गार्डन के साथ बने लेडी हैदरी पार्क की सैर भी कर सकते हैं। यहां के बारा बाजार से फैशनेबल और यादगार सामान की खरीदारी के साथ ही मेघालय की सबसे ऊंची जगह शिलांग पीक पर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। आप यहां नियमित रूप से तीरंदाज क्लबों के बीच होने वाली तीरंदाजी की प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। इसके अलावा चेरापूंजी और उमियम झील जाने वाले मार्ग के पास स्थित हाथी झरना पर पिकनिक भी मना सकते हैं। शिलांग के खूबसूरत झरने देखने के लिए मॉनसून में यहां आना एकदम सही समय होता है।





Share, Like, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com

About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)

Free Traffic Exchange