दिल्ली के बुराड़ी में मिले 11 लाशों का तंत्र-मन्त्र कनेक्शन, क्या ये हत्या थी या आत्महत्या?

2018-07-02 7

देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर से संदिग्ध हालत में 11 शव मिले. मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं..इनमें तीन टीन एजर है. घटना बुराड़ी के संत नगर की है. शुरुआती जांच में पुलिस खुदकुशी की आशंका जता रही है. पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बुज़ुर्ग महिला, उनके 2 बेटे ललित और भूपी, उनकी पत्नियां, 5 बच्चे, 1 बुजुर्ग महिला की बेटी शामिल हैं. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाला ये परिवार पिछले 22-23 सालों से इस इलाके में रह रहा था. परिवार का दूध और प्लाइवुड की दुकान थी. ये लोग घर के पास एक किराने की दुकान भी चलाते थे. घर की बेटी प्रियंका ट्यूशन पढ़ाती थी. जुलाई में प्रियंका की शादी होनी थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हालत का जायजा लेने बुरारी पहुंचे.

Videos similaires