कहते हैं वक्त ऐसा मरहम है जो हर घाव को भर देता है....हर दर्द को कम कर देता है....लेकिन आज हम आपको जो कहानी दिखाने जा रहे हैं वो गुजरते वक्त के साथ मिटी नहीं...ना दफन हुई...बल्कि हर गुजरते लम्हे के साथ वो गहरी और गहरी होती गई....ये कहानी उस जख्म की है जो 29 सालों में भी भर नहीं पाया...कहानी का रिश्ता रेगिस्तान से है.....अपनी लंबी मूछों के लिए दुनियाभर में मशहूर उस इंसान से है जो बाहुबली था....अपने हाथों से ऊंट तक को उठा लेता था....लेकिन एक रोज इंतकाम के भंवर में वो ऐसा फंसा की मौत के बाद मुक्ति का इंतजार ही उसका मुकद्दर बन गया...