सड़क हादसे की हैरतअंगेज तस्वीर. वीडियो में हाई हील पहनी एक महिला चलती गाड़ियों के बीच सड़क पार करने की कोशिश करती नज़र आ रही है. महिला 2 गाड़ियों को तो बचते बचाते पार कर ले जाती है लेकिन अचानक तीसरी कार महिला के सामने आ जाती है. ड्राइवर कुछ समझ पाता या महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही महिला के हाई हील ने उसे धोखा दे दिया और फिसलकर सीधे कार के पहिए के नीचे आ गई. कार के ड्राइवर की सावधानी से महिला कार के पहिए से कुचलने से बच गई. हादसे को देख आस पास के लोग वहां पहुंचे. ड्राइवर भी कार से निकलकर महिला को देखने पहुंचा. महिला बीच सड़क पर बेसुध पड़ी हुई थी. लोगों ने सोचा महिला की मौत हो गई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि महिला की हाई हील ने ही उसे धोखा दिया जिंदगी ने नहीं. हादसे में महिला बाल-बाल बच गई.