जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. मौसम सही होने के बाद यात्रियों को आगे बढ़ने की इजाजत दे दी गई है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान दुर्गम रास्तों पर दर्शन करने में श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से झेलम नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्यपाल एनएन वोहरा ने भारी बारिश के बाद कश्मीर के हालात पर बैठक कर चर्चा की.