murder of sp leaders brother by acid attack
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषि यादव के बड़े भाई 40 वर्षीय नंदकिशोर उर्फ छोटे की अज्ञात लोगों द्वारा तेजाब डालकर निर्मम हत्या कर दी गयी। आरोपी शव को गांव के बाहर सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक विभाग की टीम। मृतक के भाई द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने की तहरीर थाने मे दी गयी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिंवकरिया निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटे 28 जून गुरुवार को घर से ट्रैक्टर खरीदने की कहकर निकला था, रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, उसके नम्बर पर फोन भी लगाया लेकिन फोन नहीं उठा, काफी तलाश किया पर उनका कहीं भी पता नहीं चला, ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे शव को पड़ा देखा तब पुलिस को सूचना दी।