अरुणाचल प्रदेश से बिहार हो रही थी शराब की तस्करी, वाराणसी पुलिस ने पकड़ा जखीरा

2018-06-30 33



वाराणसी। बिहार में शराब बंदी के बाद, यूपी सहित अन्य प्रदेशों से बिहार में शराब तस्करी की खबरें आती रही है। पुलिस चेकिंग के दौरान एक बार फिर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ये शराब की बोतलें अरुणाचल प्रदेश से बिहार एक लग्जरी गाड़ी में छुपा कर ले जाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने चेकिंग करना शुरू किया तो शराब की करीब 340 बोतल बरामद की गई, जो कि केवल अरुणाचल प्रदेश में ही बीक्री के लिए है। गाड़ी बिहार नम्बर अंकित होने से पुलिस का कहना है कि शराब की बोतलें बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस चेकिंग में आरोपी के फरार होने की खबर है।
मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस लगातार गाड़ियों की चेकिंग में लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में शराब बरामद कर पाई है। एनएच-2 पर मौजूद आखरी पुलिस चौकी पर यह शराब पकड़ी गई है। यहां लंका पुलिस लगातार गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। बरामद हुई ब्रांडेड विस्की की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
इस पूरे मामले पर लंका थाने के इंचार्ज संजीव मिश्रा ने बताया कि जिस लग्जरी गाड़ी को बरामद किया गया है उस पर बिहार का नंबर अंकित है। यह तस्कर गाड़ियों की सीट के नीचे से लेकर डिग्गी और तमाम पैनलों में इन शराबों को छुपाकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। यह शराब अरुणाचल प्रदेश की निर्मित है जिस की तस्करी की जा रही थी। लगातार यूपी के इस टोल प्लाज़ा पर यह महीने में तीसरी घटना है, जब भारी संख्या में शराब की बरामदगी की हुई है। इस बरामदगी में किसी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की मानें तो चेकिंग के दौरान जाम को देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिनकी तलाश की जा रही है।

Videos similaires