गैर धर्म में शादी की तो पंचायत ने सुनाया थूककर चाटने का फरमान

2018-06-30 1

Non-community boy and girl made love marriage in bulandshahr

बुलंदशहर। वेस्ट यूपी की पंचायतें आपने तुगलकी फरमानों के कारण जानी जाती है। ताजा मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है, जहां एक युवक ने भाग कर गैर संप्रदाय की युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों के शादी करने के बाद गांव में एक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में आरोपी युवक के पिता को ना सिर्फ पीटा गया, बल्कि आरोप यहां तक है पीड़ित पिता से थुकवाकर चटवाया भी गया।

मामला बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सौंदा हवीबपुर गांव है। गांव की एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक से कोर्ट की शरण लेकर प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद इस गांव में एक पंचायत का आयोजन हुआ। युवक के पिता का आरोप है कि पंचायत में उन्हें ना सिर्फ बेरहमी पीटा गया, बल्कि युवती के पिता से थुकवाकर चटवाया भी गया। साथ ही पंचायत ने गैर संप्रदाय की युवती को उसके परिजनों को सौंपने की बात कहीं गई। ऐसा ना करने पर गांव छोड़ने का फरमान भी सुनाया दिया।

Videos similaires