sadhvi prachi attacks on rahul gandhi in bareilly
बरेली। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भाजपा की फायर ब्रिगेड नेता साध्वी प्राची एक बार फिर चर्चाओं में हैं। फायर ब्रिगेड नेता साध्वी प्राची शुक्रावर को बरेली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो भोंदू है, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वहीं, उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया।
साध्वी प्राची मीडिया से बात कर रही थीं। उनसे कई मामलों पर सवाल किए गये। सवाल-जवाब में 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि 'राहुल गांधी तो भोदू हैं। मैं सोनिया गांधी को सलाह देती हूं कि जल्दी से जल्दी राहुल गांधी की शादी की जाये। अपनी गृहस्थी बसाकर के उसमें मस्त रहें। प्रधानमंत्री जिंदगी में नहीं बन पाएंगे राहुल गांधी।'