क्या ‘संजू’ में उड़ाया गया अटलजी का मजाक? दाऊद और डी गैंग का नाम लेने से क्यों बची ‘संजू’? संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा और बेटी त्रिशला मूवी से गायब क्यों? बॉलीवुड कलाकारों के खिलाफ बोलने से डर गए संजू? गांधीगिरी और आल इस वेल की जगह इस बार अश्लील जुमले? दो बार सुसाइड की कोशिश की थी संजय दत्त ने? नरगिस की शादी की परमीशन हाजी मस्तान से ली गई? संजय दत्त ने जिगरी यार की गर्लफ्रेंड से किया सैक्स? संजय दत्त की बायोग्राफिकल फिल्म 'संजू' के बारे में तमाम सवाल हैं, इस शो में जानिए उनके जवाब