कश्मीर के अनंतनाग की अर्जुमाना दुआ मांग रही हैं कि 2019 में मोदी ही प्रधानमंत्री बनें। अयोध्या में बाबरी मस्जिद का केस लड़ रहे इकबाल अंसारी दावा कर रहे हैं कि 2019 में मोदी जी को पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता। अर्जुमाना और इकबाल अंसारी. दोनों उसी मुस्लिम समाज से हैं, जिन्हें मोदी का विरोधी कहा जाता है। कश्मीर से अयोध्या तक लोगों को मोदी क्यों पसंद आ रहे हैं? क्या मोदी को लेकर देश के मुसलमानों की राय बदल रही है, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस.