तमिलनाडू के कोयंबटूर में एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी बल्ब चुराने के लिए एक दुकान के सामने एक्सरसाइज करता नजर आ रहा है। फिर मौका देखते ही वो स्टोर के बाहर लटक रहे बल्ब को चुरा लेता है। उस आदमी को ज़रा सी भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उसकी यह हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो रही है।
https://www.livehindustan.com/national/story-tamil-nadu-man-pretends-to-exercise-only-to-steal-bulb-video-goes-viral-2041236.html