Nation following in the follow of narendra modi big competition for rahul gandhi
वाराणसी। केंद्रीय राज्यमंत्री और महाराष्ट्र की रिपब्लिक पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने वाराणसी में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मानसरोवर यात्रा के लिए राहुल गांधी को परमिशन न मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो रही कांग्रेस को राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसरोवर जाकर क्या करेंगे, अभी तो उन्हें यहां रहकर अपनी पार्टी को बढ़ाने की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मानसरोवर यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी राजनीति करने की कोशिश कर रही हैं। कहा कि पिछले 60 सालों तक कांग्रेस सत्ता में रही और देश को बर्बाद करने का काम किया। इसलिए ही लोगों ने नरेन्द्र मोदी को पसंद किया और भाजपा की सरकार सत्ता में आई। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि राहुल गांधी को मानसरोवर में जाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी वहां जाना चाहते हैं तो वह पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करें।