यूपी के एक गांव में आधी रात को रोशनी के साथ गिरे रहस्यमयी पत्थर- वीडियो

2018-06-29 58

Mysterious stone falling in the light of night at a village in UP

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव में रात के समय पत्थरों के गिरने की चर्चा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय आसमान में तेज़ रोशनी हुई और धमाके के साथ दो काले और सफेद पत्थर ज़मीन पर आ गिरे। पत्थर बहुत ज़्यादा चमकदार और गर्म था। दोनों पत्थर से गंध आ रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक ठीक 15 साल पहले भी इसी तरह का पत्थर का टुकड़ा गिरा था।

किसान सुखपाल ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ सोया हुआ था, रात के करीब साढ़े 12 बज रहे थे और तेज़ बारिश हो रही थी। जब कमरे की ओर बढ़ रहे थे तभी आसमान में तेज़ रौशनी के साथ घर की तरफ कुछ आते देखा। देखते ही देखते तेज़़ धमाका हुआ और ज़मीन पर कुछ आ गिरा।

नज़दीक से जाकर देखा तो दो काला और सफेद रंग का पत्थर का टुकड़ पड़ा था जिससे अजीब सी गंध आ रही थी। धमाके की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Videos similaires