shahjahanpur man stole 16 thousand rupees from medical store
यूपी के शाहजहांपुर में दिन दहाड़े एक चोर ने मेडिकल स्टोर से 16 हजार रुपये चुरा लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई। चोर ने पहले मेडिकल स्टोर मालिक से सीरप मांगा। सीरप लाने मे देर होने पर चोर ने गल्ले से 16 हजार रुपये निकाल लिए और सीरप लेकर चला गया। जब मालिक ने पैसे निकालने के लिए गल्ले में हाथ डाला तो चोरी का पता चला। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमे चोरी की घटना कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।