फर्रुखाबाद जेल में मौजूद है खूंखार अपराधियों की सिंगिंग टीम

2018-06-28 1

farrukhabad jail there is a team of singers

फर्रुखाबाद। सेंट्रल जेल में अलग-अलग अपराधों में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों ने अपनी एक पूरी टीम तैयार की है। इस टीम जो 6 लोग हैं जिनमे अनिल राजपूत कैसियो बजाते हैं, गजेंद्र सिंह ढोलक बजाते हैं, दिनेश मंजीरा, रमाकांत तिवारी गाना गाते भी व लिखते भी हैं जबकि ध्रुव तिवारी, हाकिम सिंह भी अच्छे गाने गाते हैं। सेंट्रल जेल के यह कैदी गायक कलाकार होने के साथ बजाते भी अच्छा हैं। अन्य जेलों में आयोजित कार्यक्रमों में अपने द्वारा लिखे गए गीतों की प्रस्तुति करते हैं। यदि कोई डिमांड करता है तो वह गीत भी यह लोग लोगों को सुनाते हैं। ये लोग कानपुर, बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा आदि कई जगहों की जेलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। इन लोगों के कार्यक्रम को अधिकारियों ने काफी सराहा है

Videos similaires