प्राइमरी शिक्षिका ने देहरादून ट्रांसफर की मांग पर जनता दर्शन कार्यक्रम में किया जोरदार हंगामा

2018-06-28 356

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले की एक प्राइमरी शिक्षिका ने देहरादून ट्रांसफर की मांग पर जोरदार हंगामा किया।

महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने बच्चों को अकेले पाल रही है। महिला ने मांग की है कि उत्तरकाशी में वह पिछले 25 सालों से नौकरी कर रही है और उसका देहरादून ट्रांसफर किया जाए।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-primary-teacher-creates-ruckus-in-janta-darshan-program-2039028.html