पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे संत कबीर दास की समाधी स्थल पर

2018-06-28 1

पीएम मोदी के मगहर का दौरा. पीएम मोदी संत कबीर के समाधि स्थल मगहर पहुंच चुके हैं. वहां उन्होंने फूल और चादर चढ़ाए. पीएम ने संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया. थोड़ी देर में वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के मगहर दौरे पर पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ एक खास पैनल मौजूद है.