अनचाहे इश्क ने खूबसूरत महिला को मार डाला, शैलजा के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

2018-06-27 2

वो खुशमिजाज थी, जिंदादिल और खुशनसीब भी । वो एक मॉडल थी । तन और मन दोनों से बेहद खूबसूरत थी । उसने जिंदगी से जी भर कर प्यार किया और जिंदगी से ही शादी भी की । लेकिन एक दिन सबकुछ खत्म हो गया । अनचाहे इश्क ने खूबसूरत महिला को मार डाला । पुलिस अब इसी शैलजा के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी है । औरआरोपी मेजर को लेकर रोज रोज नए खुलासे हो रहे हैं ।