UP: हैंडपंप से पानी लेने गई दलित महिला को दबंगों ने पीटा, बेटी से की छेड़छाड़

2018-06-27 551

A lady faces Discriminaton in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हैंडपंप पर पानी भरने की वजह से दबंगों ने सरेआम एक बुजुर्ग महिला को पीटा और जब बीच बचाव के लिए महिला की बेटी गई तो दबंगों ने उसके साथ भी छेड़छाड़ भी की। घटना के बाद महिला के पति ने दबंग आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के भौकारेहड़ी गांव में मंगलवार की सुबह एक दलित परिवार की बुजुर्ग महिला चौक पर लगे सरकारी हैंडपंप से से पानी लेने के लिए गई थी। आरोप है की उसी समय गांव के ही राजा गोयल के परिवार के कुछ लोग वहां आ गए और दलित होने की बात कहकर बुजुर्ग महिला फूलवती को पीटने लगे। अपनी मां को पीटते देखकर बेटी ने बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसकी पिटाई की।

Videos similaires