शोहदों से तंग आकर छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, मोदी-योगी से लगाई इंसाफ की गुहार

2018-06-27 383

Four sister leave their studies due to regular teasing in Meerut

मेरठ। 2017 विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान बीजेपी ने सूबे में महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था, जिसके तहत पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन का वादा किया गया था। चुनाव जीतने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन भी हुआ। लेकिन एंटी रोमियो स्क्वायड की निष्क्रियता के चलते शोहदों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहां शोहदों से परेशान होकर चार बहनों ने पढ़ाई के लिए मदरसा जाना बंद कर दिया है। लेकिन शोहदों ने इसके बावजूद भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। आरोप है कि शोहदों ने घर में घुसरक छात्रओं से छेड़छाड़ की है। इस बात की सूचना चारों बहनों ने मवाना थाने में दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजायें पीड़ित छात्रओं को थाना से टरकाते हुए मामला रफा दफा कर दिया।

Videos similaires