Amarnath Yatra started on Wednesday morning. This first batch of the passengers has left two base camps of Kashmir from Baltal and Pahalgam. The Chief Secretary of Jammu Kashmir, BVR Subramanyam, two advisers of the Jammu and Kashmir Governor Vijay Kumar and Bibi Vyas gave a green signal to the batch before the Amarnath Yatra and Jammu Shipped off to the base camp.
अमरनाथ यात्रा बुधवार सुबह शुरू हो गई । यात्रियों का ये पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है.जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के दो सलाहकार विजय कुमार और बीबी व्यास ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दी और जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए रवाना किया.