चलते-चलते आग का गोला बन गई कार, देखते ही हो गई खाक

2018-06-26 442

farrukhabad running car turns into fireball

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी अभिषेक त्रिपाठी की कार को उनका ड्राइवर चलाकर ग्राम विजाधरपुर के निकट स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने जा रहा था। हाई-वे पर वृद्धाश्रम को जाने वाले रास्ते के सामने अचानक कार से धुआं निकलने लगा। वहीं हाइवे पर कार रिपेरिंग की गैराज है वहां खड़े रिंकू यादव ने कार चालक को आवाज मारी जिससे चालक ने कार रोक दी। उसी समय आगे से कार में आग लग गई जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला जिसमे 3 दिन का बच्चा भी साथ मे था।

Videos similaires