Maharashtra, Gujarat Heavy Rainfall: There is tremendous rains in Maharashtra and Gujarat. A heavy rain alert has been declared in Maharashtra and Gujarat for 48 hours. There was also a lot of damage due to the rain. Due to heavy rains, many schools have been discharged. Alert has been issued in Mumbai about High Tide and Low Tide.
महाराष्ट्र, गुजरात में जबरदस्त बारिश हो रही है । ४८ घंटे के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में जोरदार बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है । वहीं बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान भी हुआ है । भारी बारिश की वजह से कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं मुंबई में हाई टाइड और लो टाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है ।