Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi said that he will make Tejashwi Yadav as Chief Minister of Bihar in 2020. At the same time he also put a condition for Nitish Kumar. Jitan Ram Manjhi further said that on the return of Nitish Kumar's great alliance, he said that this politics is a game of probabilites.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वो 2020 में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के लिए शर्त भी रख दी । जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से वापसी पर कहा कि ये राजनीति संभवानाओं का खेल है.