हिंदुओं को खुश करने के लिए अब संघ की मदद चाहती है कांग्रेस: बीजेपी

2018-06-25 169

congress want to attract hindu votes with help of rss says bjp

कांग्रेस का धर्म और संप्रदाय को लेकर चरित्र दोहरा रहा है। इनके लिए धर्म एक चुनावी हथकंडा है जिसे वह जब चाहते हैं अपने अनुसार बना लेते हैं। राहुल गांधी को तभी मंदिरों या अपने हिंदू होने की बात याद आती है जब कहीं पर चुनाव चल रहे होते हैं। यह बात यूपी सरकार के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वाराणसी में कही। उन्होंने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने संघ के कार्यक्रम में जाने की बात को सही ठहराया था। वाराणसी में प्रदेश सरकार के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिग्विजय सिंह को भी लपेटे में लिया। हिंदू आतंकवाद के बयान पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब कांग्रेस की सरकार थी तब मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम , सोनिया गांधी ने यह निर्णय लिया कि किसी न किसी तरह हिंदुओं पर आतंकवाद को आतंकवाद के साथ जोड दिया जाए।

Videos similaires