नींद की एक झपकी ने ली सैना के कैप्टन की जान, मां के सामने हुई मौत

2018-06-25 3

etawah captain of indian army burnt in car accident on agra lucknow express way

दो दिन पहले ही लेफ्टिनेंट पद से कैप्टन के पद पर प्रमोशन लेकर हंसी खुशी घर आये २३ वर्षीय राहुल यादव की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद कार में आग लगने से ददर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गाड़ी में पीछे बैठे परिवार के अन्य सदस्यों को पीछे आ रही गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह सुरक्षित निकाला। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक्त कैप्टन राहुल यादव को हल्की सी झपकी लग गई थी जिससे उनका कार से नियंत्रण खत्म हो गया और कार सीधा जाकर डिवाइडर से टकरा गई।
etawah captain of indian army burnt in car accident on agra lucknow express way in up

Videos similaires