जून तक यह आंकड़ा 33 लाख पार कर जाने के आसार हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2012-13 में साल भर में 9 हजार 972 बार विमानों की आवजाही हुई, जो मार्च 2018 तक 24 हजार 479 तक पहुंच गईं। एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि जून 2018 तक यह आंकड़ा 90 पर पहुंच गया है। यानी साफ है कि पटना के लोगों को हवाई सफर बेहद पसंद आ रहा है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-31-lakh-passengers-travel-from-patna-airport-in-a-year-2028411.html