पहाड़ी पर बच्ची की लाश देख बेसुध हुए पापा, सूट-बूट वाले की दरिंदगी से दहल गया ग्वालियर

2018-06-23 1

Rape with a minor girl in Gwalior, horrific story of crime

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कैंसर पहाड़ी के पास सामुदायिक भवन में मौसी के शादी समारोह से बुधवार की रात में बच्ची गायब हुई और परिजन उसे खोजते रहे लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चला। बच्ची का परेशान पिता पुलिस थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन कार्रवाई करने में देरी हुई। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जाता शख्स दिखने के बाद पुलिस हरकत में आई और जब पिता के साथ कैंसर पहाड़ी की तरफ आगे बढ़ी तो पहले टूटे हुए मोती मिले। बच्ची के पिता ने जैसे ही देखा, वो समझ गया कि बच्ची के साथ कुछ खौफनाक हुआ। बिखरे हुए मोती जहां मिले वहां से आगे घसीटने के निशान थे। निशान का पीछा करते जैसे ही 300 मीटर आगे गए वहां पत्थर से कुचली हुई बच्ची की क्षत-विक्षत लाश पड़ी थी जिसे देखकर पिता वहीं रो पड़े और बेसुध हो गए। वहीं पास में आइसक्रीम की चम्मच भी पड़ी थी। मासूम से दरिंदगी की इस घटना ने ग्वालियर के लोगों में आक्रोश भर दिया और वे गुस्से से उबल पड़े।

Videos similaires