अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की आशंका, हेलीकॉप्टर से यात्रा पर रखी जा रही है निगरानी

2018-06-23 1

आतंकी एनकाउंटर में मारे गए आतंकी दाउद अहमद सोफी, मजीद मंजूर डार. आदिल रहमान भट्ट और अशरफ इटू की तस्वीरें सामने आई है खबरों के मुताबिक मारे गए आतंकियों ने 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को दहलाने का प्लान बनाया था आतंकी तीर्थयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले खिर्रम गांव में छिपे थे. जहां से अमरनाथ यात्रियों पर हमला करना इनके लिए आसान हो जाता अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू के बटाला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हेलीकॉप्टर के जरिए भी श्रद्धालुओं पर निगरानी रखी जाएगी अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था आज रवाना होगा. जहां भक्त प्राकृतिक रूप से गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग का दर्शन करेंगे. खबर है कि सेना, घाटी में मारे गए आतंकियों के टॉप कमांडर के शव उनके परिवार को नहीं सौंपकर अनजान जगहों पर दफन करने की तैयारी कर रही है.

Videos similaires