क्यों लखनऊ पासपोर्ट विवाद पर बट रहा है समाज? | MAHABAHAS

2018-06-22 1

अपने धर्म का झंडा उठाकर घूमने लगें? लखनऊ में पासपोर्ट विवाद के बाद ये बहस तेज़ हो गई है। पासपोर्ट से पहले एक डीटीएच कंपनी के मुस्लिम एक्जिक्यूटिव के नाम पर बवाल हुआ। मोबाइल एप्प पर कैब बुक कराने में भी ये ट्रेंड सा बनता जा रहा है कि मुसलमान ड्राइवर नहीं चलेगा। हिंदू कैब ड्राइवर मुस्लिम इलाके में जाने से इनकार कर देता है। लखनऊ पासपोर्ट विवाद में कल तक पीड़ित दंपति के लिए लामबंदी हो रही थी, आज पासपोर्ट अफसर के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गया। आखिर लखनऊ के पासपोर्ट कांड पर समाज क्यों बंट रहा है? क्या अब हर बात को धार्मिक रंग देने का खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.

Videos similaires