इस बार हिन्दू-मुस्लिम ने नहीं बल्कि मां-बाप ने किया पलायन, वजह सोचने पर मजबूर कर देगी

2018-06-22 12

shamli parents compell to leave their home as his son gave threat to kill them

कलयुगी बेटे द्वारा माँ-बाप को जान से मारने की धमकी देने के बाद माता-पिता ने अपना घर छोड़ पलायन कर दिया। छोटे पुत्रों के साथ बूढे मां बाप अपना सामान ट्रैक्टर ट्राली में लादकर गांव के लिए चल पड़े। नम आंखों से वृद्ध माता पिता ने भगवान से ऐसी औलाद किसी को न देने की प्रार्थना करते हुए बुढापे का सफर शुरू कर दिया है। जनपद शामली शहर के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी धर्मपाल सिंह एक किसान है। जिसने अपने तीनों पुत्रों को पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाया। बुड़ापा आया तो पत्नी लाली देवी के साथ बड़े पुत्र रतन सिंह के पास शामली शहर के टीचर्स कालोनी में रहने लगे। समय बीता तो पुत्र के बच्चे भी बड़े हो गए और व्यापार में भी तरक्की की। बताया जाता है कि पुत्र के एक दवाई बनाने की फैक्ट्री, दो गैंस एजेंसी है, लेकिन अब पुत्र माता-पिता को अपने साथ नहीं रखना चाहता।

Videos similaires