मेरठ: दबंगों ने घर में घुसकर दंपत्ति को पीटा, घटना CCTV में कैद

2018-06-22 535

husband wife beaten by goons in meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में खुलेआम गुंडागर्दी करने की तस्वीरें सामने आई है। यहां पड़ोसी के साथ हो रही मारपीट का विरोध करना एक दंपति को इस कदर भारी पड़ गया कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर जमकर मारपीट की। मारपीट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है।

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है, जहां 19 जून को कुछ लोग यहां रहने वाले एक युवक रिजवान और उसकी पत्नी की पिटाई कर रहे थे। इसे देख रिजवान के पड़ोसी शादाब ने इसका विरोध किया। इसपर दबंगों ने उल्टा शादाब के घर पर हमला बोल दिया। दबंगों ने उसके घर में घुसते हुए दंपति के साथ जमकर मारपीट की, जिसकी तस्वीरें बाकायदा सीसीटीवी में कैद हो गईं।

Videos similaires