अमेरिका के हवाई द्वीप में फटा 'ज्वालामुखी बम'!

2018-06-21 19

अमेरिका के हवाई द्वीप पर ज्वालामुखी में पिछले 50 दिनों से ब्लास्ट हो रहा है। ज्वालामुखी विस्फोट से निकला लावा प्रशांत महासागर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने लेज की चेतावनी जारी कर दी है। ज्वालामुखी की वजह से इलाके में जहरीली गैस फैलती जा रही है। अब तक करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। लेज़ लावा और धुंध का मिश्रण होता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है। जब लावा समुद्र से टकराता है तब लेज़ पनपता है और इसकी वजह से हवा में हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड और वॉल्केनिक ग्लास पार्टिकल्स मिल जाते हैं। लेज़ करीब 24 किलोमीटर तक फैल सकता है। इतना ही नहीं यह कभी भी अपना रास्ता बदल सकते हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires