Delhi, there was such a move with a man that he would now also try to travel in Ola. In fact, the person booked Ola and asked him to go to a Muslim colony when the driver came to know that he had to go to a Muslim colony, he removed the passenger on the road and also threatened.
दिल्ली में एक शख्स के साथ ऐसी हरकत हो गई कि वो अब ओला में सफर करने से भी करतराएगा . दरअसल शख्स ने ओला बुक की और उसे एक मुस्लिम कॉलोनी में जाने को कहा जब ड्राइवर को पता चला कि उसे मुस्लिम कॉलोनी में जाना है तो उसने यात्री को बीच सड़क पर ही उतार दिया और धमकी भी दी ।