उत्तराखंड के देहरादून में पीएम मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करीब 50 हजार लोगों के साथ योग किया इस मौके पर पीएम मोदी ने योग दिवस के महत्व, इतिहास और उसके वर्तमान पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड पिछले कई दशकों से योग का केंद्र रहा है. इसलिए ये पर्व यहां के लिए काफी बड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हर बड़े शहर में सिर्फ योग ही योग है. भारत में भी हिमालय से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान तक योग फैल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो योग जोड़ता है. योग से विश्व बंधुत्व और ग्लोबल फ्रेंडशिप को नई ऊर्जा मिली है.