A dalit plaintive faces humilation inside the the police station in kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां विशुनगढ़ थाने में अपनी फरियाद लेकर गए एक दलित युवक की फरियाद सुनने के बजायें दरोगा ने थाने के अंदर ही उसपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। थाने के अंदर हुए इस पूरे वाक्या को वहां खड़े किसी शख्स ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कन्नौज के विशुनगढ़ थाने में जमीनी विवाद की शिकायत लेकर एक दलित युवक गया था। वहां पर युवक ने अपनी फरियाद दरोगा को सुनाई तो वह भड़क गए। दरोगा ने फरियादी सुनील को थाने के अंदर पहले तो धमकाया। जब सुनील ने कार्रवाई करने की बात कही तो दरोगा भड़ग गये और थाने के अंदर ही सुनील की थप्पड़ो से पिटाई कर दी।