मां ने गुस्से में कर दी 6 साल की बच्ची का हत्या, बाप ने छिपा दी लाश

2018-06-20 948

mother killed his 6 yr old daughter

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुई 6 साल की मासूम बालिका की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गुस्से में आकर उसकी माँ ने ही की थी। महिला ने अपनी पहचान छिपाने के लिए शव को गन्ने के खेत में फेंका था, इसमें महिला के पति ने भी मदद की थी। महिला ने अपराध छिपाने के लिए एक युवक को नामजद कर झूठा मुकदमा लिखा दिया था। वारदात के बाद रेप की भी आशंका जताई जा रही थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पिहानी पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्यारा सामने आ गया जिसे देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला और जुर्म छिपाने के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पिहानी थाना क्षेत्र के भूड़ा पुरवा गांव में 6 वर्षीय बालिका रुचि का शव गन्ने के खेत में मिला था। इस संबंध में अरविंद कुमार पुत्र श्रीपाल ने अश्वनी उर्फ सर्वेश पुत्र मंगली व राकेश पुत्र चौनू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया था। घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) निधि सोनकर, क्षेत्राधिकारी हरियावां शैलेन्द्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिहानी श्यामबाबू शुक्ला ने जांच शुरू की थी।

Videos similaires