जंगल में एक से बढ़कर एक जानवर हैं. सभी जानवर शिकारी तो नहीं होते, लेकिन शिकारियों से बचने के लिए कुदरत उन्हें कुछ ना कुछ हुनर जरूर दिए है. आज हम आपको मिलवाते हैं दुनिया के सबसे ऊंचे जंगली जावनर से. जी हां हम बात कर रहे हैं जिराफ की. लंबे मजबूत पैर और ऊंची गर्दन जिराफ की सबसे बड़ी ताकत है. जिराफ मांस नहीं खाता, इसलिए वो शिकार नहीं करता. लेकिन बड़ा से बड़ा शिकारी जिराफ से भिड़ने की हिम्मत नहीं दिखा पाता. आपको दिखाते हैं जंगल में जिराफ के हौसले और हिम्मत की ऐसी ही तस्वीर.