2030 में क्या होगा, धरती पर नहीं अंतरिक्ष में जंग लड़ेगी!

2018-06-19 66

प्रश्नकाल यानि वो सवाल जिसका पूछा जाना जरुरी है. अभी कौन सा साल चल रहा है. सबको मालूम है, साल 2018. लेकिन क्या आपने कभी सोचा आने वाला वक्त कैसा होगा. साल 2030 में क्या होगा, दुनिया कितनी तेजी से बदल चुकी होगी. अगर आपने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया तो आज हम आपको कुछ हैरतअंगैज जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको अमेरिकी सरकार की उस फौज के बारे में बताएंगे जो जल्द ही अंतरिक्ष में कदम रखेगी... हिंदुस्तान भी आधुनिक तकनीक में पीछे नहीं है... पाकिस्तान के घुसपैठियों को सबक सीखाने के लिए मार्क्स मैन आ चुके हैं... ये कौन हैं और कैसे काम करेंगे आज ये भी जानेंगे.. और आज आपको भविष्य के ट्रैफिक की भी जानकारी दी जाएगी... वो दिखाया जाएगा जो आपको ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिला सकता है. ये सब हम आपको आज प्रश्नकाल में दिखाने वाले हैं लेकिन सबसे पहले अमेरिका की आर्मी से मिलिए... ये धरती पर नहीं अंतरिक्ष में जंग लड़ेगी... अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बकायदा इस आर्मी का ऐलान कर दिया है.

Videos similaires