शरणार्थियों से उनके बच्चों को छीन लेने की नीति पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच बीच अपने मांप-बाप से दूर हिरासत केन्द्र में बंद एक छोटे बच्चे के रोने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो के वायरल होने से इस विषय पर विवाद और गहरा गया है।
https://www.livehindustan.com/international/story-audio-of-children-crying-for-parents-at-us-detention-centre-sparks-outrage-against-trump-2022209.html