दबंगो ने बीच सड़क पर महिला और उसके पति को पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग

2018-06-19 1

Husband and wife beaten on the road in varanasi
वाराणसी। कैण्ट थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके में बीच सड़क पर हो रही मारपीट का एक वीडियो इस दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दअरसल पहड़िया पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर वी मार्ट शॉप के करीब एक बाइक से आये तीन दबंग युवक पाण्डेपुर के एक स्थानीय शख्स से उलझ गए। इस विवाद ने धीरे धीरे इतना बड़ा रूप ले लिया कि बाइक से आये दबंगो ने उस शख्स और उनके साथ मौजूद महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मामला यहीं नहीं रुका। इन बाइक सवार दबंगों ने उस युवक और उसकी पत्नी के साथी गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। वे रोड पर ही उन दोनों को गंदी गंदी गालियां देते रहे। बीच रोड पर ये सबकुछ हो रहा था लेकिन बाकी लोग तमाशबीन बने रहे। बाद में ये गाली गलौज मारपीट में बदल गई। किसी ने भी ना तो उस युवक और ना ही उस महिला को बचाना जरूरी समझा। बाद में इस मामले में पीड़िता महिला ने जहां एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस वीडियो की जानकारी जब पुलिस की हुई तो सीओ कैन्ट न मामले की गम्भीरता को देख तत्काल करवाई में जुट गए है और दबंगो की तलाश की जा रही है।

Videos similaires