सिलेंडर ब्लास्ट कांड: अब तक दो की मौत, 8 अभी भी गंभीर हालत में

2018-06-19 226

House sets on fire due to gas leakage in hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लग गई। आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे के बाग ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हरदोई जिला के पिहानी थाना क्षेत्र के धर्मापुर निवासी सत्यपाल के घर में सोमवार को खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। हादसे के दौरान जब तक की घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। घर में मौजूद अंकुश (4), काजल (8), पूजा, दिलीप, सरिता के अलावा रिश्तेदारी में आईं नन्ही देवी उसकी चार माह की पुत्री रोली निवासी हसनपुर जिला शाहजहांपुर, खुशबू और उसकी बहन अंजली निवासी रौजा शाहजहांपुर गंभीर रूप से झुलस गई।

Videos similaires