लखनऊ के होटल विराट में लगी आग से अब तक पांच लोगों की मौत

2018-06-19 432

Fire in virat hotel in Lucknow

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास विराट इंटरनेशनल होटर में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गए। घटना में पांच लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, विराट इंटरनेशनल में लगी आग ने बगल के एसएसजी इंटरनेशनल होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनो होटल पूरी तरह जलकर राक हो गए। वहीं, पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से एक बच्ची, एक महिला और तीन अन्य की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Videos similaires