दिल्ली के सियासी संकट में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से IAS एसोसिएशन तैयार हो गया है. इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने शर्त रखी है कि अधिकारियों के साथ बातचीत एलजी अनिल बैजल की मौजूदगी में हो. सीएम केजरीवाल के अधिकारियों से काम पर लौटने की अपील के बाद IAS एसोसिएशन ने कहा है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं. केजरीवाल और उनके सहयोगी एलजी से अधिकारियों से हड़ताल वापस लेने और घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूर करने की मांग कर रहे हैं.