Uttar Pradesh News II UP police busts cheating racket in Allahabad

2018-06-18 8,462

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को इलाहाबाद और गोरखपुर में धर दबोचा गया। सॉल्वर गैंग के 16 लोगों में इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील सत्येंद्र कुमार सिंह भी शामिल है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-separate-recruitment-examination-2018-16-people-of-solwar-gang-including-advocate-arrested-2020410.html